Delhi : ‘AAP’ नहीं लेगी किसी का साथ, केजरीवाल ने गठबंधन की संभावनाओं पर लगाया विराम
RNE Network.
दिल्ली विधानसभा के चुनावों में गठबंधन की संभावनाओं को ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सिरे से नकार दिया है। केजरीवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ‘एक्स’ की एक पोस्ट जिसमें ‘आप-कांग्रेस’ के गठबंधन का फॉर्मूला बताया गया था उसका जवाब देते हुए लिखा कि “आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है। इस पोस्ट के साथ गठबंधन की सभी संभावनाएं अब समाप्त हो गई है। गौरतलब है कि पिछला लोकसभा चुनाव ‘आप-कांग्रेस’ ने साथ मिलकर लड़ा था। केजरीवाल की इस पोस्ट के बाद राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है और राजनीतिक पंडित अब नई समीकरण बनाने में जुट गए है।