Rajasthan Weather : आबू में पारा 0॰, सोलर प्लेटों पर बर्फ, बीकानेर संभाग ठिठुरा !
- 9.3 किमी की रफ्तार वाली उत्तरी पूर्वी हवा पर सवार होकर बीकानेर पहुंची शीतलहर
- शाम होते ही जल गये अलाव
- सड़कों पर आवाजाही घटी
- बीकानेर में पारा 07.4 डिग्री सेंटिग्रेड
- गुरुवार को हो सकती है इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह
RNE Bikaner.
आखिरकार बुधवार को शाम होने से पहले ही 9.3 किमी की रफ्तार वाली उत्तर-पूर्वी हवा पर सवार होकर शीतलहर बीकानेर पहुंच गई। पहाड़ों पर बर्फ गिरने के साथ ही उत्तरपूर्वी हवाएं चलने से सिर्फ बीकानेर शहर ही नहीं वरन संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ और निकटवर्ती चूरू जिला ठंड में ठिठुरने लगा।
राजस्थान, एमपी, दिल्ली में कोल्ड अलर्ट :
दरअसल हिमालय में बर्फबारी के साथ ही मैदानों की तरफ हवा चल पड़ी है। इससे लगभग पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में कोल्ड-डे का अलर्ट है। इन राज्यों के अधिकांश जिलों में पारा 10° से नीचे चला गया है।राजस्थान के माउंट आबू में पारा 0° पर पहुंच गया। यहां सोलर प्लेटों से लेकर कार की छतों पर पड़ी ओस की बूंदें बर्फ के रूप में जम गईं। सीकर के फतेहपुर में बुधवार सुबह पारा माइनस 1° रिकॉर्ड किया गया। जम्मू-कश्मीर में तापमान माइनस में जाने के साथ ही सोनमर्ग, गुलमर्ग में बीती रात भारी बर्फबारी हुई है।एमपी के पचमढ़ी, हिमाचल, उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमन एक से दो डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ।
राजस्थान के 21 जिलों में तापमान 10॰ से कम :
बुधवार सुबह राजस्थान के अधिकांश जिलों में ठंड पसर गई। शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में कोल्ड वेव का सबसे ज्यादा असर है। सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर रहा। बाड़मेर, जोधपुर और फलोदी को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 10॰ सेल्सियस से कम रहा।
07.4॰ @ Bikaner : बीकानेर में ये हाल :
बीकानेर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 07.4॰ तक पहुँच गया। यह सामान्य से 03.2॰ कम है। सप्ताहभर से बदल रहे मौसम के मूड को देखें तो दो दिन में बड़ा फर्क आया है। मौसम विभाग का अनुमान हैं की अगले पांच दिन सर्दी के तेवर कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं। गुरुवार की सुबह आज से ज्यादा ठंडी रहने का अनुमान हैं।