राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बड़ी भर्ती : 52,453 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू
RNE Network
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसकी विज्ञप्ति बोर्ड ने बुधवार को जारी कर दी।
बोर्ड 52 हजार 453 पदों पर यह भर्ती करेगा। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी। जो 19 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 18 से 40 साल तक की उम्र के दसवीं पास उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार सितम्बर में कम्प्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा का आयोजन होगा।
जेल प्रहरी की भर्ती भी होगी:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जेल प्रहरी पदों पर भी भर्ती करेगा। बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार 803 पदों पर जेल प्रहरी की भी भर्ती होगी।