Rajasthan Board Exam : 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा अब फरवरी की बजाय मार्च में होगी, वजह-रीट-2024
- रीट-2024 27 फरवरी को होने से बोर्ड परीक्षा अब मार्च में
- 20 लाख स्टूडेंट्स पर होगा असर बदलाव
RNE Network, Ajmer.
राजस्थान में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे लगभग 20 लाख स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि इन कक्षाओं की फरवरी में शुरू होने वाली परीक्षाएं अब अगले महीने यानी मार्च में होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही अनुमान है कि स्थगित हो रही बोर्ड की परीक्षाएं अब मार्च में शुरू होगी।
जानिए परीक्षाएँ क्यों स्थगित :
दरअसल बोर्ड की 10वीं, 12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय आदि परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा के मुताबिक- REET 27 फरवरी को होगी। ऐसे में इससे पहले व बाद में परीक्षा कराना सम्भव नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं की डेट में बदलाव करना ही होगा। शर्मा के मुताबिक 5 से 10 मार्च के बीच ये एग्जाम शुरू कराए जा सकते हैं। फिलहाल डेट डिसाइड नहीं की गई है। जल्द ही तारीख को लेकर भी फैसला ले लिया जाएगा।
इतनी बड़ी होती है बोर्ड की परीक्षा :
10वीं व 12वीं में करीब बीस लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। बडे़ स्तर पर तैयारी करनी होती है। स्कूलों व टीचर्स की सहभागिता भी इसमें पूरी तरह होती है। स्कूलों में विशेष सीटिंग अरेंजमेंट होते हैं। इसी तरह REET राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए होती है। रीट में भी दस से 12 लाख कैंडिडेट शामिल होने के आसार हैं। यह लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो पारियों में होगी। इसके लिए भी तैयारी बडे़ स्तर पर होती है। इसी लिहाज से दो बड़ी परीक्षाओं के समान तारीखें हो जाने से बोर्ड परीक्षा स्थगित की जा रही है।