Raja Hasan Filmfare OTT Award : “सकल बन..” को अवॉर्ड के वक्त राजा “Battle of the Bands” के जज थे, अब हाथ में लेकर चूमा
RNE Network.
“हीरामंडी द डायमंड बाजार” में गाये राजा हसन के गाने “सकल बन फूल रही सरसों..” ने जितनी धूम मचाई उतना ही उत्साह अब इस गीत के लिए Filmfare OTT Award घोषित होने के बाद दिख रहा है। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ में राजा हसन द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘सकल बन फूल रही सरसों’ तथा शर्मिष्ठा चटर्जी द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘तिलस्मी बाहें’ के लिए यह अवार्ड संजय लीला भंसाली, राजा हसन तथा शर्मिष्ठा चटर्जी को संयुक्त रूप से दिया गया।
जब अवार्ड मिला तब वहाँ नहीं थे राजा :
हालांकि अवार्ड पिछले रविवार को दिया गया लेकिन उस वक्त राजा हसन म्यूजिक कंटेस्ट कंपीटीशन “Battle of the Bands” में जज के तौर पर वक्त दे रहे थे। अब अवार्ड की ट्रॉफी को हाथ में लेकर रोमांचित हो गए। उत्साह से बोले, यह अवार्ड मेरे माता-पिता और उस बीकानेर शहर को समर्पित है जिसने आज इस मुकाम पर पहुंचने में भरपूर सहयोग, स्नेह, आशीर्वाद दिया।
जानिये कैसा अवार्ड, राजा हसन को किसलिए :
राजा के वेब मैनेजर विजय व्यास ने बताया कि 2020 में प्रारम्भ हुए ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड’ के इस पांचवें संस्करण में ‘बेस्ट साउण्डट्रेक’ श्रेणी के तहत संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ में राजा हसन द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘सकल बन फूल रही सरसों’ तथा शर्मिष्ठा चटर्जी द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘तिलस्मी बाहें’ के लिए यह अवार्ड संजय लीला भंसाली, राजा हसन तथा शर्मिष्ठा चटर्जी को संयुक्त रूप से दिया गया है।
पाकीजा वाले गुलाम मोहम्मद के 52 साल बाद बीकानेर आई ये खुशी :
राजा हसन बीकानेर के पहले कलाकार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर का यह प्रसिद्ध सम्मान मिला है। राजा हसन ने बताया कि लगभग आधी सदी पहले वर्ष 1972 में उनके नजदीकी रिश्तेदार बीकानेर के मशहूर संगीतकार गुलाम मोहम्मद फिल्म ‘पाकीजा’ के संगीत निर्देशन के लिए इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए थे। हालांकि तब वह फिल्म फेयर अवार्ड था और राजा हसन को जो संयुक्त अवार्ड मिला है वह Filmfare OTT Award है।
संगीतकार पिता सहित पूरा बीकानेर खुश :
राजा हसन के पिता संगीतकार-गायक रफीक सागर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि रियलिटी शो‘ज में नाम कमाने के बाद अधिकतर गायक गुमनाम हो जाते हैं परन्तु सारेगामापा रियलिटी शो-2007 में बीकानेर वासियों से मिले अपार समर्थन के बाद राजा ने अपनी गायकी से बॉलीवुड तथा अन्य भाषाओं की फिल्म इंन्टस्ट्रीज में आज भी अपना मका़म बनाया हुआ है। लेखक-पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी” IPS तेजस्विनी गौतम, मम्मू महाराज, गुलाम हुसैन, नगेन्द्र किराडू, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, डॉ. अबरार पंवार, संजय पुरोहित आदि ने राजा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।