Skip to main content

Nokha : सरकार के एक साल पर रोटरी क्लब का बागड़ी हॉस्पिटल में 57 यूनिट रक्तदान

RNE Nokha.

राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को जिला चिकित्सालय बागड़ी अस्पताल एवं स्थानीय रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 57 व्यक्तियों ने अपना रक्तदान किया।

इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सुनील बोथरा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष किशोर दमानी, सचिव ओम प्रकाश राठी ,रोटेरियन ईश्वर दुग्गड, हरिकिशन चांडक ,नारायण बाहेती ,अनिल जैन, के अलावा आसकरण भट्टड, राजेंद्र धारणिया ,नरेंद्र चौहान, महेंद्र संचेती, जगदीश भार्गव, जन अधिकार सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। जन सेवा ब्लड सेंटर बीकानेर की टीम के सदस्यों ने रक्तदान का संग्रह किया। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।