झालावाड़ में ब्रेन डैड विष्णु : हार्ट, किडनी, लिवर, लंग्स को हेलिकॉप्टर से जयपुर-जोधपुर पहुंचाया
RNE Network, Jaipur-Jodhpur.
राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में रविवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया।
पहली बार हेलिकॉप्टर का उपयोग ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए किया गया। झालावाड़ जिले के 33 वर्षीय ब्रेनडेड युवक विष्णु के आठ अंग दान किए गए, जिनमें हार्ट, किडनी, लिवर, और लंग्स को हेलिकॉप्टर के जरिए जयपुर और जोधपुर पहुंचाया गया।
तीन घंटे में पूरा हुआ ट्रांसपोर्टेशन ऑपरेशन :
सुबह 10 बजे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से विष्णु के अंगों को दो विशेष बॉक्स में रखकर हेलिकॉप्टर से जयपुर भेजा गया। यहां हार्ट, लंग्स और एक किडनी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
इसके बाद हेलिकॉप्टर ने दोपहर 1:15 बजे जोधपुर एम्स में लिवर और एक अन्य किडनी पहुंचाई। इस प्रक्रिया में ग्रीन कॉरिडोर के स्थान पर हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया, जिससे ट्रांसपोर्टेशन में समय की बचत हुई और अंग सुरक्षित रहे।
अंगदान की प्रेरक कहानी :
झालावाड़ जिले के मानपुरा गांव के निवासी विष्णु, 10 दिसंबर को एक झगड़े में सिर पर गंभीर चोट के कारण घायल हो गए थे। इलाज के दौरान 13 दिसंबर को उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया। विष्णु के परिजनों ने साहसिक कदम उठाते हुए अंगदान की अनुमति दी। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने 13-14 दिसंबर को दो बड़े ऑपरेशन कर उनके अंग निकाले।
तीन मरीजों को जीवनदान :
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हार्ट और लंग्स का ट्रांसप्लांट एक मरीज को किया गया, जबकि एक किडनी दूसरे मरीज को दी गई। जोधपुर एम्स में लिवर और एक किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया। ट्रांसप्लांट के लिए 25 डॉक्टरों की टीम ने 12 घंटे तक ऑपरेशन किया।
ऑर्गन ट्रांसपोर्ट की ऐतिहासिक पहल :
जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल की डॉक्टर चित्रा ने बताया, “हार्ट और लंग्स जैसे अंग 4-6 घंटे में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है। हेलिकॉप्टर का उपयोग इस प्रक्रिया को तेजी और सफलता से पूरा करने के लिए किया गया। यह राजस्थान में पहली बार हुआ है।”