बीकानेर के लिए खुशखबरी : स्मार्ट सिटी की तरह होगा विकास; नोटिफिकेशन जारी
- भरतपुर डवलपमेंट अथॉरिटी का नोटिफिकेशन भी जारी
RNE Network, Jaipur
Bikaner & Bharatpur Development Authority
राजस्थान के बीकानेर और भरतपुर शहरों को आज बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने इन दोनों शहरों को विकास प्राधिकरण (Development Authority) का दर्जा देने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह घोषणा सरकार के एक साल पूरे होने और मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर की गई।
कैबिनेट में हुआ था अहम निर्णय :
पिछले महीने 30 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में इन शहरों को विकास प्राधिकरण का दर्जा देने का निर्णय लिया गया था। यह कदम बीकानेर और भरतपुर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे आवासीय, व्यावसायिक और आधारभूत ढांचे के विकास में तेजी आएगी।
स्वायत्तता और बड़े बजट से होगा तेजी से विकास :
विकास प्राधिकरण बनने से इन शहरों को यूनिट ट्रस्ट (UIT) के मुकाबले अधिक स्वायत्तता मिलेगी। इसके साथ ही प्राधिकरण को बजट में भी बढ़ोतरी दी जाएगी, जिससे करोड़ों रुपये के नए विकास कार्यों की मंजूरी मिल सकेगी।
बीकानेर विकास प्राधिकरण: विस्तारित क्षेत्र :
बीकानेर विकास प्राधिकरण (Bikaner Development Authority – BDA) का क्षेत्र अब बीकानेर के चारों ओर 30-30 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है। यह विस्तार क्षेत्र नए आवासीय और व्यावसायिक केंद्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। प्राधिकरण के तहत विभिन्न प्रकार की समितियां बनाई जाएंगी, जिनमें ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड, लैंड एंड प्रॉपर्टी कमेटी, बिल्डिंग प्लान कमेटी और प्रोजेक्ट वर्क कमेटी शामिल हैं। इससे संबंधित मामलों का निस्तारण तेज़ी से होगा।
भरतपुर विकास प्राधिकरण: गांव भी होंगे शामिल :
भरतपुर नगर विकास न्यास को अब भरतपुर विकास प्राधिकरण (Bharatpur Development Authority) में बदल दिया गया है। इसके तहत शहर के अलावा आसपास के 30 गांव भी शामिल होंगे। इनमें मडरपुर, अस्तावन, मेहंदी बाग, मलाह, रामपुरा, घना जाटोली और जघीना जैसे गांव शामिल हैं। इस विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज़ी से विकास कार्य होंगे।
स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकास :
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बीकानेर और भरतपुर को अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इससे न केवल शहरों का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
सरकार ने वादा पूरा किया :
भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में बीकानेर और भरतपुर को प्राधिकरण का दर्जा देने की घोषणा की थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाया गया है। इस पहल से आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं के साथ-साथ मास्टर प्लान के कार्यान्वयन में भी तेजी आएगी।