Skip to main content

D.El.Ed : विद्यार्थी हितों का ध्यान रखते हुए अंतिम तिथियों को बढ़ाया, जाने संशोधित तिथि

RNE , BIKANER.

डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष परीक्षा (नियमित एवं पूर्ववर्ती) 2024 एवं प्रथम वर्ष प्रोन्नत एवं प्रोन्नत द्वितीय अवसर परीक्षा, 2024 के ऑनलाईन आवेदन एन.आई.सी. शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से आंमत्रित किए गए।

जिसकी अन्तिम तिथि 16 नवंबर एवं वैरिफिकेशन की अंतिम तिथि 17 नवम्बर थी। डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष परीक्षा (नियमित एवं पूर्ववर्ती), 2024 एवं प्रथम वर्ष प्रोन्नत एवं प्रोन्नत द्वितीय अवसर परीक्षा, 2024 अन्तिम दिनांक को विद्यार्थी हितों का ध्यान रखते हुए 19 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाया जाता है।

साथ ही भरे गये आवेदन पत्र वैरिफाई करने एवं रिजन मैपिंग की अंतिम तिथि को 20 दिसंबर तक बढ़ाया जाता है। आवेदन पत्र भरने की अन्य पात्रता पूर्व की भांति यथावत रहेगी। शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने यह जानकारी दी।