Naveen Meghwal Marriage : ऋषिकेश में मंत्री पिता अर्जुनराम, भाई रविशेखर सहित गिने-चुने मित्रों, मेहमानों की मौजूदगी में शादी
RNE Network.
“Navin the Healer” के नाम से विख्यात योग गुरु और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र नवीन मेघवाल के अचानक विवाह बंधन में बंध जाने की बड़ी खबर सामने आई है।
नवीन ने रविवार को ऋषिकेश में गंगा किनारे एक सादे समारोह में विन्की नाम की लड़की से शादी की। बताया जाता है उनकी सहधर्मिणी बनी विन्की भी आध्यात्मिक रुचि वाली है।
सादे विवाह समारोह में नवीन के पिता केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाई भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल सहित गिने-चुनाव पारिवारिक सदस्य ओर मित्रगण मौजूद रहे।
विवाह समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है जो नवीन के भाई ओर भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।