Skip to main content

मौसम : सुबह बेहद ठंडी, हवा के कारण गलन का अहसास

  • राज्य में 19 तक रहेगी शीत लहर, 14 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे

RNE, BIKANER.

सोमवार की सुबह बीकानेर में बेहद ठंडी थी। गलन का अहसास हो रहा था क्योंकि रात से शुरू हुई हवा सुबह भी चल रही थी। ठंड के कारण लोग घरों में अपने बिस्तरों में ही दुबके रहे। अब सर्दी का असर इतना है कि लोग वॉक से बच रहे हैं। सुबह 7 बजे तक भी चहल पहल नहीं रहती। हालांकि आसमान साफ था।

19 तक रहेगी राज्य में शीत लहर

शीत लहर ने प्रदेश में पारा माइनस में ला रखा है। बीते 5 दिन से फतेहपुर में पारा जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। रविवार की रात फतेहपुर में पारा माइनस 1.2 डिग्री था। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार प्रदेश में 19 तक शीत लहर का असर रहेगा। 7 शहरों में रात का पारा 3 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। 14 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे रहा है।

बीकानेर सहित 7 शहरों में अलर्ट

मौसम विभाग, जयपुर ने बीकानेर सहित अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सीकर में 19 दिसम्बर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

शीत लहर से ठिठुरेगा उत्तर भारत

देश के मौसम विभाग ने उत्तर भारत मे शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है। जिससे पूरा उत्तर भारत ठिठुरेगा। राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली एनसीआर में शीत लहर की चेतावनी है।

बीकानेर में आज भी रहेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर के कारण बीकानेर में आज भी ठंड रहेगी। सुबह व शाम से अगले दिन सुबह तक कड़ाके की सर्दी रहेगी। दिन में धूप से जरूर राहत मिलेगी।