Skip to main content

Bikaner : जेल में बंद अशरफ को देने के लिए मोबाइल लाया था होमगार्ड मानाराम, दोनों को पकड़ा

  • खुली तंबाकू (जर्दा) भी मिला, आशंका-बंदियों को देता था

RNE Bikaner.

बीकानेर जेल में यूं तो आए दिन तलाशी के दौरान मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिलती रहती है लेकिन इन्हें वहां तक पहुंचाने वाले आरोपी आमतौर पर पकड़ में नहीं आते। इस बार एक होमगार्ड जवान को मोबाइल, तंबाकू, .चार्जर आदि के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह जेल में बंद एक कैदी को देने के लिए यह मोबाइल लाया था।


क्वार्टर गार्ड पर तलाशी में मिला मोबाइल:

दरअसल बीकानेर के बीछवाल थाना पुलिस ने जेल में बंद अशरफ अली और होमागार्ड जवान मानाराम को गिरफ्तार दिया गया। इस संबंध में बीकानेर जेल के मुख्य प्रहरी सुरेन्द्र कुमार की ओर से बीछवाल थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि जेल के मेन गेट के बाहर क्वार्टर गार्ड पर तलाशी के दौरान होमगार्ड जवान मानाराम के पास से एक की-पैड वालाए बैटरी, चार्जर लीड और तीन थैली में खुला जर्दानुमा तंबाकू मिली। पूछताछ में सामने आया कि मानाराम यह मोबाइल बंदी अशरफ पुत्र रमजान को देने के लिए लाया। रिपोर्ट और पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।