ट्रंप सर्दी में घड़ियों को एक घन्टा पीछे करने की परंपरा बंद करेंगे
RNE Network
अपने निर्णयों से सबको चकित करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका की एक और परंपरा को बंद करने का निर्णय कर रहे हैं।
अमेरिका में सर्दी में घड़ियों को एक घन्टे पीछे करने की कई दशक पुरानी परंपरा खत्म हो सकती है। निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने देश की जनता से वादा किया है कि पद संभालने के बाद वह इसे बंद करने को प्राथमिकता देंगे। हर साल यह परंपरा निभाई जाती है। घड़ियों को एक घन्टे पीछे इसलिए किया जाता है, ताकि लोग दिन की रोशनी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें। इसे ‘ डेलाइट सेविंग ‘ कहा जाता है।