गोविंदराम बोले-हिम्मत है तो अर्जुनराम बैलेट पेपर पर चुनाव करवा मैदान में आएं !
RNE Bikaner.
राजस्थान के भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक साल होने जहां उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं वहीं कांग्रेस सरकार को विफल बताते हुए हमलावर की भूमिका में हैं। एक दिन पहले जहां पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने सरकार को विफल बताते हुए बीकानेर के हालात पर कड़ी टिप्पणियाँ की। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने इस पर पलटवार किया है। इसी तरह सोमवार को पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने राज्य सरकार पर हमला बोलने के साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भी चुनौती दे डाली।
गोविंदराम बोले, भारतीय जनता पार्टी नहीं भारतीय दंगा पार्टी है :
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल सरकार की विफलताएं गिनाते-गिनाते चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर हमलावर हो गए। चुनौती दी, अर्जुनरामजी बैलेट पेपर से चुनाव करवा लो आपकी जमानत जब्त हो जाएगी। बीकानेर में 06 सीटों पर हम आगे या बराबर चल रहे हैं। बीकानेर की दो सीटों पर आप EVM से जीत जाते हैं।
भारतीय जनता पार्टी नहीं ये भारतीय दंगा पार्टी है। अयोध्या का मसला हुआ राहत मिली। अब हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हो। राजस्थान में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा की दरगाह पर सवाल उठा रहे हो। इन सबके मास्टरमाइंड बीजेपी के नेता है। दिल्ली में किसान को घुसने नहीं दे रहे। गरीबों से लूटकर पूंजीपतियों को पनपा रहे हैं। विरोध करने वालों को ED, इनकम टैक्स से धमका रहे हैं। कांग्रेस इनके विरोध में आंदोलन करेगी।
कल्ला ने कहा, एक साल में बीकानेर बदहाल :
इससे पहले पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला ने सरकार पर हमला बोलते हुए कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह असफल घोषित किया। कहा, एक साल में नगण्य काम किया। राज्य में सबसे सस्ती बिजली जनता को मिल सकती है वह गलत नीतियों के कारण नहीं मिल पा रही।
बीकानेर पूर्व-पश्चिम की सड़के, नालियाँ, सीवरेज चॉक। शहर बदहाल है। डबल इंजन की बात करने वालों यहाँ तो ट्रिपल इंजन सरकार थी। एक साल में कोई काम नहीं हुआ। रेलवे लाइन के लिए हमने मंजूरी दे दी, काम नहीं हुआ। डूंगर कॉलेज, एमएस कॉलेज के बाद मुरलीधर व्यास कॉलोनी, भीनासर में कॉलेज मंजूर किया। एक साल में कोई काम नहीं हुआ। पब्लिक हैल्थ साइंस कॉलेज, आयुर्वेद कॉलेज मंजूर कर रखे हैं लेकिन काम नहीं हो रहा या बहुत धीमा है।
जेठानन्द का पलटवार, आपने काम किया होता तो गड्ढे नहीं होते :
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने कल्ला पर पलटवार किया है। अपने बयान में कहा, पूर्व मंत्री कल्ला ने पैंतालीस साल की राजनीति में कुछ काम किया होता तो शहर में इतने गड्ढे नहीं होते। जनता ने उन्हें पिछले चार में से तीन चुनावों में आईना दिखाया, फिर भी डॉ. कल्ला वास्तविकता समझना नहीं चाहते हैं। मुझसे एक साल का हिसाब मांगने से पहले डॉ. कल्ला अपने राजनीतिक जीवन में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी राज में डॉ. कल्ला जिन मुद्दों पर भूख हड़ताल पर बैठे थे, पांच साल के राज के दौरान उनमें से किसी एक समस्या का समाधान भी करवाया हो तो बताएं।
उन्होंने कहा कि रविवार को जब डॉ. कल्ला वर्तमान सरकार के एक साल के कार्यकाल में कुछ नहीं होने का आरोप लगा रहे थे, तभी शहर की जनता बीकानेर विकास प्राधिकरण के नोटिफिकेशन की खुशियां मना रही थी। विधायक ने कहा है कि सरकार के कार्यकाल के आखिरी दौर में कोटगेट अंडरपास की घोषणा और बिना पद छह-छह करोड़ के अस्पताल भवन बनवाना, वास्तव में डॉ. कल्ला की राजनीतिक दूरदर्शिता की कमी के सिवाय कुछ नहीं है।