Skip to main content

रीट-2024: रीट के फॉर्म सावधानी से भरें, संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा

RNE Network

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इन दिनों फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को बहुत सावधानी से फॉर्म भरना है। क्योंकि बाद में फॉर्म में संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा।


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 27 फरवरी को ली जाने वाली रीट – 2024 के तहत अभ्यर्थी को एक बार फॉर्म भरने के बाद संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा। वे उसमें कोई संशोधन नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को पूरी तरह जांच परख कर ही ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है। रीट में मंगलवार शाम तक 5957 आवेदन प्राप्त हो गए थे। लेवल 1 के 1722 व लेवल 2 के 4235 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।