पुस्तकालय ग्रेड द्वितीय भर्ती: सूचनाओं में संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को 20 तक
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने पुस्तकालय ग्रेड द्वितीय ( माध्यमिक शिक्षा ) भर्ती – 2024 के तहत अभ्यर्थियों को आवेदन में सूचनाओं के संशोधन का अवसर दिया गया है।
लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार अभ्यर्थी 20 दिसम्बर तक नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर के अलावा अन्य सूचनाओं में संशोधन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को ई – मित्र, ऑनलाइन बेंकिंग से 500 रुपये शुल्क देना होगा संशोधन के लिए।