Skip to main content

ठगी के लिए बनाई महामहिम राष्ट्रपति की फेक आईडी, झारखंड में हुई फर्जीवाड़े की कोशिश, एफआईआर दर्ज

RNE Network

साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बड़े लोगों की फेक आईडी बनाकर ठगी करने की घटनाएं देश मे लगातार बढ़ती जा रही है। बड़े अफसरों से लेकर बड़े नेताओं तक की फेक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब तो झारखंड में किसी ने महामहिम राष्ट्रपति को भी नहीं छोड़ा है। उनकी भी फेक आईडी बना ली।


झारखंड में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की फेक आईडी बनाकर फर्जीवाड़े की कोशिश के मामले में संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि साइबर अपराधियों ने आम लोगों को ठगने के लिए राष्ट्रपति का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया।