Skip to main content

महंगाई ने मचाई धूम: सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही, आलू और लहसुन की बढ़ी कीमतें

RNE Network

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जारी खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक, नवम्बर में भले ही खाद्य महंगाई दर में 3 महीनें की सबसे बड़ी गिरावट आई हो, मगर सब्जियों की कीमत में अब भी आग लगी हुई है।

सब्जियों की महंगाई दर नवम्बर में घटकर 29.3 प्रतिशत पर आ गयी जो अक्टूबर में 42.2 प्रतिशत बढ़ी थी। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर सभी सब्जियां सस्ती हो जाती है, लेकिन इस साल सर्दियों में अदरक को छोड़कर सभी सब्जियां के दाम बढ़े हुए हैं।


ये है सब्जियों की स्थिति:

एक साल पहले से नवम्बर के मुकाबले इस साल नवम्बर में लोगों ने सब्जियां 85 प्रतिशत तक महंगी खरीदी है। सबसे अधिक लहसुन महंगा हुआ है, जो अभी भी खुदरा बाजारों में 300 से 400 रुपये किलो तक बिक रहा है।


आलू की कीमतें अधिक:

आलू की कीमतें 4 साल की ऊंचाई पर है। एक साल में इसकी कीमतें 66 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। खुदरा बाजारों में आलू अब भी 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।