Bikaner : डॉ.आचार्य पर केन्द्रित प्रभात त्रिपाठी की पुस्तक “शाश्वत समकालीन” का लोकार्पण आज
RNE Network
कवि, नाटककार, आलोचक, चिंतक डॉ नंदकिशोर आचार्य के सृजन पर केंद्रित प्रभात त्रिपाठी की पुस्तक ‘ शाश्वत समकालीन ‘ का लोकार्पण आज शाम 6 बजे धरणीधर रंगमंच पर होगा। इस पुस्तक का प्रकाशन सूर्य प्रकाशन मंदिर, बीकानेर ने किया है।
इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता लेखक, पत्रकार ओम थानवी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि शायर शीन काफ़ निजाम होंगे। इस आयोजन में डॉ नंदकिशोर आचार्य भी विचार व्यक्त करेंगे। आयोजक डॉ प्रशांत बिस्सा ने बताया कि पुस्तक का परिचय कवि, आलोचक डॉ ब्रजरतन जोशी देंगे।