Skip to main content

महाराष्ट्र में नाम परिवर्तन का सिलसिला जारी, एक और बदलाव, पुणे के एयरपोर्ट का नाम बदल दिया

RNE Network

पिछले काफी समय से देश में शहर, स्टेशन, सड़क, एयरपोर्ट आदि के नाम बदलने का एक सिलसिला चल रहा है। दिल्ली में कई सड़कों के नाम बदले गए। महाराष्ट्र में भी लगातार नाम बदलने का काम चल रहा है।

महाराष्ट्र विधानसभा ने पुणे के लोहेगांव हवाई अड्डे का नाम बदलकर जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा करने का प्रताव पारित कर दिया है। इसे आवश्यक प्रक्रिया के लिए केंद्र को भेजा जायेगा। यह नाम डिप्टी सीएम अजीत पंवार ने प्रस्तावित किया था।