अजमेर दरगाह मामले में अब सुनवाई 24 जनवरी को, कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय को नोटिस भेजा
RNE Network
अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे को लेकर सिविल कोर्ट, अजमेर में दूसरी सुनवाई हुई। मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल ने याचिकाकर्ता और दूसरे पक्षो के वकीलों की दलील सुनकर अगली सुनवाई की तारीख 24 जनवरी 2025 तय की है।
मंदिर के दावे को लेकर हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका लगाई थी। इस पर अजमेर सिविल कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को नोटिस भेजा था।
कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त:
कोर्ट में शुक्रवार को अंजुमन कमेटी, दरगाह दीवान, गुलाम दस्तगीर अजमेर, ए इमरान बेंगलोर और राज जैन होशियारपुर, पंजाब ने अपने को पक्षकार बनाने की अर्जी लगाई। इसके साथ ही दरगाह कमेटी के वकील अशोक माथुर ने याचिका को खारिज करने की अर्जी लगाई। सुनवाई के दौरान कोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किए गए।