दानपेटी में गिर श्रद्धालु का आईफोन अब भगवान की संपत्ति, केवल सिम और डाटा ही वापस दिया गया
RNE Network
तमिलनाडु के चेन्नई में एक श्रद्धालु का आईफोन गलती से मंदिर के हुंडी ( दानपेटी ) में गिर गया। वो फोन अब भगवान की संपत्ति हो गया।
दिनेश नाम का यह श्रद्धालु अब फोन वापस चाहता है, लेकिन तमिलनाडु हिन्दू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग ने मांग ठुकरा दी। विभाग का कहना है कि यह अब मंदिर की संपत्ति बन चुकी है। दिनेश को केवल सिम और डेटा दिया गया है, लेकिन उसने फोन वापस करने की मांग की है। शनिवार को जब यह मामला धर्मस्व मंत्री पी के शेखर बाबू के सामने लाया गया तो उन्होंने कहा कि हुंडी में जो कुछ भी डाला जाता है, वह भगवान के खाते में चला जाता है।