Skip to main content

बिहार के नेताओं को भाजपा ने हरियाणा बुलाया, गम्भीर बैठक, दिल्ली में नहीं की कोर कमेटी की बैठक

RNE Nework

बिहार की राजनीति में बड़े उथल पुथल के संकेत मिल रहे हैं। इस बिहार में बिहार में एनडीए की सरकार है और उसका नेतृत्त्व जेडीयू के नीतीश कुमार कर रहे हैं। अगले साल बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं।

बिहार की राजनीति में हलचल हुई है कोर कमेटी की बैठक से। ये बैठक पार्टी नेतृत्त्व ने दिल्ली में बुलाई थी मगर अचानक स्थान बदल कर हरियाणा कर दिया गया। इस बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेता पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में नीतीश कुमार पर व जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा होनी है। कुछ समय पहले तक भाजपा नेता ये कहते रहे हैं कि विधानसभा चुनाव नीतीश के ही नेतृत्त्व में लड़ा जायेगा।

मगर कुछ दिन पहले एक टीवी साक्षात्कार में गृहमन्त्री अमित शाह ने कहा कि बिहार चुनाव में नेतृत्त्व का निर्णय एनडीए की बैठक में किया जायेगा। तब से ही बिहार की राजनीति में अंदरखाने हलचल तेज है। अब कोर कमेटी से क्या निकलता है, उस पर सबकी नजर है।