Skip to main content

रात की बूंदाबांदी और सुबह की बारिश से कड़ाके की ठंड

  • हवाओं ने सर्दी को बढ़ाया, गलन भी

RNE Network

रात के बाद बीकानेर का मौसम पूरी तरह से बदल गया। रात 9 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। भोर में हुई बारिश से बीकानेर कड़ाके की ठंड की जद में आ गया। भोर से चलने वाली हवा सर्दी को और बढ़ा रही थी।

गलन से हाल इतना बेहाल था कि लोग बिस्तर से बाहर भी नहीं निकले। सुबह 7.30 बजे तक भी सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था। यहां तक कि अल सुबह अखबार पहुंचाने वाला हॉकर भी 7 बजे तक बारिश के कारण बाहर नहीं निकल सका।

पारा बढ़ा, पर सर्दी भी बढ़ी:

बीकानेर में कल न्यूनतम तापमान में अच्छी बढ़ोतरी हुई। पारा 10 डिग्री को पार कर गया। मगर शीत लहर के कारण सर्दी कम नहीं हुई। बूंदाबांदी ने सर्दी बढ़ा दी। सुबह की बारिश ने तो सर्दी के तेवर ही तीखे कर दिए। जनजीवन ठप्प हो गया। सड़कों पर बारिश का पानी जमा था।


आज भी रहेगी कड़ाके की ठंड

सुबह की बारिश के बाद आज बीकानेर के ठंडा रहने की संभावना है। दिन में भी धूप की तेजी नहीं रहेगी। सर्द हवाएं ठिठुरन बनाये रखेगी।