Skip to main content

बीकानेर: सदर पुलिस थाना के 08 मामलों में स्थायी वारंटी हरीश श्रीवास्तव को मुंबई से पकड़ा

RNE, Bikaner.

बीकानेर पुलिस ने 15 साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को मुंबई से गिरफ्तार कर बीकानेर लाने मंे सफलता हासिल की है। यह आरोपी सदर थाना पुलिस के आठ मामलों में स्थायी वारंटी है। ऐसे में अब पूछताछ के बाद कुछ नये खुलासे होने का अनुमान है।


थानाधिकारी कुलदीपसिंह के मुताबिक सदर थाना पुलिस की ओर से वर्ष 2010 से फरार घोषित हरीश श्रीवास्तव पुत्र कान्ताप्रसाद श्रीवास्तव निवासी लाल क्वार्टर के पास अमरसिंहपुरा को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल अजीतसिंह और गिरधरदान की खास भूमिका रही।


ये मामले लंबित: