Skip to main content

Bikaner : डोटासरा कल बीकानेर में, कांग्रेस करेगी स्वागत 

RNE Bikaner.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा कल 25 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आयेंगे। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि डोटासरा जयपुर जोधपुर बायपास स्थित होटल गंगा रिजॉर्ट में महाराजा सूरजमल जी के 261 वे बलिदान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी निभाने बीकानेर आ रहे हैं । बीकानेर शहर-देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बायपास से आगे जयपुर रोड पर उनका स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।

संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में होने वाले स्वागत कार्यक्रम में जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा के प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवम निकाय के अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष,जिले के ब्लॉक अध्यक्ष,

जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिले में अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष,पूर्व सांसद पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सदस्य मौजूद रहेंगे।