Skip to main content

विरोध : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने याचिका दायर की

RNE, NETWORK.

केंद्र सरकार की तरफ से चुनाव संचालन नियम में संशोधन को कांग्रेस ने अब न्यायालय में चुनोती दी है। कांग्रेस ने नियमों में संशोधन करते ही इसके विरोध में स्वर मुखरित कर दिए थे।

कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए चुनाव संचालन नियम में बदलाव को कल मंगलवार को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने रिट याचिका दायर की है।

निर्वाचन आयोग संवैधानिक निकाय है। इस पर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेवारी है, इसलिए इसे एकतरफा और विचार विमर्श के बिना इतने महत्त्वपूर्ण नियम में संशोधन की इजाजत नहीं दी जा सकती। केंद्र ने सीसीटीवी और वेबकास्टिंग फुटेज के साथ ही उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण रोकने के लिए बदलाव किए हैं।