Skip to main content

BIKANER : खेजड़ी बचाने के लिए बीकानेर बंद के प्रदर्शन में गैंगस्टर लॉरेंस के पोस्टर लहराने वालों की तलाश!

RNE, BIKANER.

खेजड़ी बचाने के लिए हुए बीकानेर बंद का गुरुवार को जबरदस्त असर दिखा और गली-कूंचो तक की दुकानें बंद करवाई गई।

इस शांतिपूर्ण बंद के दौरान कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन में एक ऐसी घटना घटी कि अब प्रदर्शनकारियों को जहां जवाब देते नहीं बन रहा है वहीं पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों की तलाश में जुट गई है।

मामला यह है :

दरअसल गुरुवार को खेजड़ी बचाओ आंदोलन के तहत बीकानेर बंद का आह्वान किया गया। हालांकि इसे सर्व समाज का आंदोलन बताया लेकिन अगुवाई बिश्नोई समाज की रही। आंदोलन को भरपूर समर्थन मिला और सभी बाजार बंद रहे। दोपहर बाद कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन हुआ जिसमें बड़ी तादाद में लोग जुटे। इसी दौरान कई युवकों ने हाथ में एक बड़ी तख्ती उठा रखी थी।

‘जीव बचाओ-पर्यावरण बचाओ’ संदेश वाली इस तख्ती पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो निवेदक की जगह लगा था। निवेदन करने वालों के नाम की जगह ‘समस्त कार्यकर्ता, श्रीगुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर, जैन कॉलेज के पीछे, गंगाशहर, बीकानेर’ लिखा था।

जानकारों का कहना है, यह वीडियो-फोटो सामने आने के बाद पुलिस अब उन युवकों-प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में जुटी है जिन्होंने प्रदर्शन में लॉरेंस के फोटो लहराये।


यह भी देखे :