Skip to main content

नये साल पर 20 लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे सांवलिया सेठ के दर्शन

RNE Network

नये साल पर चितौड़गढ़ के श्रीसांवलिया जी मे भगवान के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। पूरे देश से भक्त अभी से दर्शन के लिए यहां पहुंचने लग गये है। वे इसी जगह पर दर्शन के लिए डेरा डाले हुए हैं।


मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में रविवार से ही भक्तों की चहल पहल शुरू हो गई है। आज सोमवार को सोमवती अमावस्या, 31 दिसम्बर तथा एक जनवरी के 3 दिनों में बीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए आने की संभावना है। मंदिर प्रशासन ने यहां पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा के लिए इस अवसर पर विशेष प्रबंध किए हैं।