गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन की अवधि 15 दिन बढ़ाई, अब 15 जनवरी तक इसके लिए आवेदन हो सकेंगे
RNE Network
शिक्षा विभाग ने प्रतिभावान छात्राओं को दिए जाने वाले गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अवधि को 15 दिन बढ़ा दिया है ताकि कोई भी छात्रा आवेदन से वंचित न रह सके।
गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पात्र बालिकाओं के आवेदन करने के लिए एक बार फिर तिथि बढ़ाई गई है। अब पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी की गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई थी।