Skip to main content

6691 करोड़ के ये नोट लोगों के पास ही हैं, बैंक में जमा करा सकते हैं लोग

RNE Network

भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने 2000 के नोटों को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। आरबीआई ने कल जानकारी दी कि 2000 रुपये के 98.12 प्रतिशत नोट अब तक बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं, जबकि 6691 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट अब भी लोगों ने वापस नहीं किये हैं।

आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उसके बाद से इन नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है।

सरकार की ओर से इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंकों में उपलब्ध थी। हालांकि अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध है। लोग इन कार्यालयों में जाकर 2000 के नोट जमा करा सकते हैं।

इसके अलावा आम लोग देश के किसी भी डाकघर से डाक के जरिये 2000 के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय को अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं। चलन से वापस लिए जाने के बावजूद 2000 के नोट वैद्य मुद्रा बने हुए हैं।