अब घरेलू उड़ानों में भी यात्रियों को मिलेगी वाई- फाई की सुविधा, एयर इंडिया का सेवाएं शुरू करने का ऐलान
RNE Network
अब यात्री घरेलू उड़ानों के दौरान वाई – फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। एयर इंडिया ने कल बुधवार को एयरबस ए – 350, बोइंग – 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए- 321 विमानों की घरेलू उड़ानों में वाई – फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।
वह घरेलू उड़ानों में यह सेवा देने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। पिछले साल जुलाई में विस्तारा एयरलाइन में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वाई – फाई सेवाओं की शुरुआत की थी।
नवम्बर में विस्तारा का एयरइंडिया में विलय हो गया। एयर इंडिया ने कहा कि घरेलू मार्गों पर वाई – फाई सेवा देने के लिए उसकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में पहले से दी जा रही सुविधा को फॉलो किया गया है। घरेलू उड़ानों में वाई – फाई की सुविधा फिलहाल कुछ विमानों में मिलेगी। बाद में इसे अन्य विमानों में शुरू किया जायेगा।