Skip to main content

मंत्री बोले, शिक्षकों के तबादले 15 मार्च के बाद होंगे, पढ़ाई प्रभावित न हो इस कारण अभी तबादले नहीं

RNE, Network.

शिक्षकों को अपने तबादलों के लिए अभी 15 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अनुसार शिक्षकों के तबादले 15 मार्च के बाद ही किये जायेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमति ली जाएगी। अभी राज्य सरकार ने तबादलों पर से रोक हटाई है, मगर शिक्षा विभाग को उसमें शामिल नहीं किया है।


कल बालोतरा में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि पहले चुनाव, उसके बाद बोर्ड की परीक्षाएं आ गयी। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस कारण तबादले नहीं किये गए। यह शिक्षा विभाग का ही निर्णय था।