Skip to main content

BIKANER : बैडमिंटन अकादमी के शीतकालीन ट्रैनिंग कैंप में 40 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया प्रशिक्षण

  • एलएम स्पोस्ट्स काम्पलैक्स में चला बैडमिंटन ट्रेनिंग कैंप

RNE, BIKANER.

बीकानेर एलएम स्पोट्स काम्पलैस में 25 दिसंबर से चल रहे बैडमिंटन ट्रेनिंग कैंप का सोमवार को समापन हुआ। बैडमिंटन एकेडमी की ओर से 13 दिन तक चले इस कैंप में 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। चूंकि इस शीतकालीन शिविर में खिलाड़ियों को हर दिन दूध, चना, स्प्राउट्स रिफ्रेशमेंट के तौर पर दिया जाता है ऐसे में आम बोलचाल में इसे ‘दूध-चना’ ट्रेनिंग कैंप भी कहते हैं।

एमएल स्पोट्स काम्पलैक्स के जे.पी.व्यास ने बताया कि शिविर के समापन समारोह में जन किसान नेता जयनारायण व्यास, अनंत कुमार जोशी और मिश्री बाबू बतौर अतिथि मौजूद रहे। व्यास ने बताया कि शिविर में कोच हरिकिशन रंगा, गणेश पुरोहित, अनिकेत बिस्सा, जनक किराड़ू ने खिलाड़ियों को तराशने का काम किया। इस दौरान जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं भी हुई हैं।

इन प्रतियोगिताओं में जनक किराड़ू, लोकजीत आचार्य, अनिकेत बिस्सा, नितिन कल्ला, माधव नारायण, सिद्धार्थ बिस्सा, मंथन पुरोहित, नित्या व्यास, किशिता पंवार, प्रेरणा व्यास, तन्वी नागल आदि ने अलग-अलग वर्गों में अलग-अलग स्थान हासिल किये। समापन समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर भरत पुरोहित, ललित व्यास, शिवशंकर व्यास, दिनेश चौहान, कमल सांखला, रविन्द्र व्यास आदि ने नन्हें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश पुरोहित ने किया।