राजघाट के पास बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक, केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी, पुत्री ने बताया
RNE Network
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक राजघाट के पास बनेगा। इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दाह संस्कार व स्मारक स्थल को लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये। उसके बाद केंद्र सरकार ने तीन स्थानों का प्रस्ताव दिया।
उस समय प्रणव मुखर्जी के स्मारक की बात भी उठी थी, उनकी पुत्री ने उठायी थी। अब प्रणव मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर कल एक पोस्ट से जानकारी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्मारक के लिए यहां राजघाट के निकट ‘ राष्ट्रीय स्मृति परिसर ‘ की जगह आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।