Jaipur ACB Trap : राजस्व अधिकारी को 03 लाख रिश्वत लेते दबोचा
RNE Network, Jaipur.
राजस्थान में एक अधिकारी को 3 लाख की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान अलवर नगर निगम के rajasv अधिकारी युवराज मीणा के रूप में हुई है। मीणा ने यूडी टैक्स वसूलने वाली कंपनी के प्रतिनिधि से रिश्वत मांगी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलवर नगर निगम में यूडी टैक्स का टेंडर लेने वाली कंपनी के प्रतिनिधि ने युवराज मीणा के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया कि राजस्व अधिकारी डेटा कलेक्शन रिपोर्ट को वेरिफाई करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
एसीबी के एएसपी अभिषेक पारीक ने बताया कि युवराज मीणा ने कंपनी से फाइल वेरिफिकेशन के बदले पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। मंगलवार को कंपनी के प्रतिनिधि ने विधानसभा के गेट के पास तीन लाख रुपये दिए। युवराज मीणा अपनी कार से एक प्राइवेट व्यक्ति को साथ लेकर आया, जिसने गेट पर पैसे लिए। जैसे ही पैसे का आदान-प्रदान हुआ, एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
पिता की जगह मिली थी अनुकंपा नियुक्ति:
रेवेन्यू ऑफिसर युवराज मीणा की 2012 में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। उनकी पिता की जगह नौकरी लगी थी। अक्टूबर 2024 में अलवर नगर निगम में पोस्टेड हुए थे। इससे पहले जयपुर में जेडीए में पदस्थापित थे। मीणा को लोगों के सामने खुद को हाई प्रोफाइल दिखाना पसंद है।