सीबीएसई देगा अब कौशल शिक्षा को भी बढ़ावा, बोर्ड कई नए कोर्स आरम्भ करने की तैयारी में
RNE Network
सीबीएसई ने अब कौशल शिक्षा को भी बढ़ावा देने का निर्णय किया है। देश की नई शिक्षा नीति में इस विषय पर काफी जोर दिया गया है तो सीबीएसई बोर्ड ने भी उसकी अनुपालना में कौशल शिक्षा पर विशेष काम करने का निर्णय किया है। बोर्ड नये कोर्स इस विषय मे शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई कौशल शिक्षा पर विशेष काम करेगा। बोर्ड ने नवीं – ग्याहरवीं तक 22 और दसवीं – बाहरवीं में 43 कोर्स के विकल्प दिए हैं। कौशल शिक्षा निदेशक डॉ बिस्वजीत साहा द्वारा जारी आदेश के अनुसार विद्यार्थी इन मे से एक कोर्स का चयन कर सकेंगे।