Skip to main content

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव : बीकानेर के समारोह में चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर रहे मौजूद

RNE Bikaner.

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। वहीं मुख्यमंत्री ने 31 हजार करोड रुपए के 76 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण बीकानेर के रवींद्र रंगमंच पर किया गया। यहां चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर मौजूद रहे। उन्होंने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दी और लोक सेवक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नवनियुक्त कर्मयोगियों से नियमित संवाद कर उनकी हौसला अफजाई की जा रही है। यह नवनियुक्त कार्मिकों के लिए प्रेरणादाई है।

बीकानेर के किस विभाग में कितनी नियुक्ति :

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इस दौरान वित्त विभाग के 206, गृह विभाग के 45, चिकित्सा विभाग के 52 तथा अन्य विभागों के 20 नवनियुक्त युवाओं (कर्मयोगियों) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इससे पहले प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दीप प्रज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की। कोषाधिकारी धीरज जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।

कार्यक्रम में बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित जिला कोष कार्यालय के कार्मिक और नवनियुक्त कार्मिक मौजूद रहे।

प्रियांशु सहित अन्य नवनियुक्त कार्मिकों को दिए नियुक्ति पत्र:

इस मौके पर प्रभारी मंत्री और अन्य अतिथियों ने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मंत्री गजेंद्र सिंह सहित अतिथियों ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के वरिष्ठ सहायक प्रियांशु आचार्य को कनिष्ठ लेखाकार के रूप में चयन होने पर नियुक्ति पत्र दिया।