Skip to main content
res pre

RAS Pre Exam 2024: 2 फरवरी को आयोजित होगी, 2000 से अधिक केंद्रों पर होगी ये परीक्षा

RNE Network

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने आरएएस प्री परीक्षा 2024 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना आरम्भ कर दिया है। ये परीक्षा अगले माह आयोजित होनी है।

आरएएस प्री की यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को प्रदेश के 2000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। 733 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है। राज्य सेवाओं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद इसमें शामिल हैं। सभी जिलों के साथ जिला कलेक्टर व एसपी को इस परीक्षा की जिम्मेवारी दी गई है। उनको पूर्व में डीबार हुए अभ्यर्थियों की सूची सौंपी गई है। लोक सेवा आयोग को 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन इस परीक्षा के लिए मिले हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।