Skip to main content

Bikaner Police : परमेश्वर सुथार गंगाशहर, विश्वजीत सिंह कोटगेट थानाधिकारी, जानिए कौन, कहां !

RNE Bikaner.

बीकानेर जिले के लगभग सभी थानों के थानेदार बदल गए हैं। परमेश्वर सुथार को कोतवाली से गंगाशहर भेजा गया है। विश्वजीत सिंह को कोटगेट थाना प्रभारी बनाया गया है।

जानिए कौन, कहां थानाधिकारी :

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार सुभाष बिजारणिया को अपराध सहायक कार्यालय में लगाया गया है। वहीं जितेन्द्र कुमार स्वामी को पुलिस लाईन से श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी, दिगपाल सिंह को पुलिस लाईन से सदर थानाधिकारी, सुरेन्द्र कुमार को पुलिस लाईन से खाजूवाला थानाधिकारी, विकास विश्नोई को नाल थानाधिकारी, महेश कुमार शिला को महिला थानाधिकारी, विश्वजीत सिंह को कोटगेट थानाधिकारी लगाया गया है।

 

रमेश कुमार सर्वटा को साईबर थानाधिकारी, कविता पूनिया को रिजर्व पुलिस लाइन, परमेश्वर सुथार को कोतवाली से गंगाशहर, चन्द्रजीत सिंह भाटी को रणजीतपुरा से गजनेर, राकेश स्वामी को गजनेर से रणजीतपुरा, अमित कुमार को नाल उप निरीक्षक से नोखा थानाधिकारी, जसवीर कुमार को कोतवाली थानाधिकारी, समरवीर सिंह को गंगाशहर से प्रभारी जिला विशेष शाखा लगाया गया है।

उपनिरीक्षकों में जगदीश सिंह को अपराध शाखा,रामगोपाल को लूणकरणसर से यातायात शाखा, सुरेश कुमार को खाजूवााला, संदीप कुमार को श्रीडूंगरगढ़, मोहनलाल को श्रीडूंगरगढ़, राधेश्याम को नोखा, सुरेश भादू को नोखा, बाबूलाल को सदर, सुशीला कुमारी को बीछवाल, सविता रानी को महिला थाने, लालबहादुर को लूणकरणसर, शारदा को जेएनवीसी, मोनिका को गंगाशहर, विशु शर्मा को साईबर थाना, बुधाराम विश्नोई को नोखा से पुलिस लाईन, इन्द्रलाल को श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस लाइन भेजा गया है।

सूची देखें :