डीएलएड परीक्षा स्थगित : स्टूडेंट एग्जाम देने पहुंच गये, अचानक परीक्षा स्थगित
- डीएलएड 15 को सैकंड पारी की परीक्षा, 16 को दोनों पारी स्थगित, आगे की परीक्षाओं की भी नई तिथि आयेगी
RNE Bikaner.
आये दिन हो रहे पेपर आउट के बीच डीएलएड की परीक्षा अचानक स्थगित हो गई है। हैरानी की बात यह है कि सुबह एक पारी की परीक्षा होने के बाद ज्योहि दूसरी पारी के स्टूडेंट परीक्षा देने पहुंचे उन्हें बताया गया कि एग्जाम नहीं होगा। इतना ही नहीं आगे के एग्जाम की तिथियां भी बाद में घोषित करने का आदेश जारी हुआ है। परीक्षा स्थगित करने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित हुई है। ऐसे मे कयास लगाये जा रहे हैं कि कहीं डीएलएड परीक्षा के पेपर तो आउट नहीं हो गये।
सूत्रों के मुताबिक आज परीक्षा की नई तिथियों को लेकर शिक्षा निदेशक अधिकारियों से बात करेंगे। संभावना यह है कि अब 27 से 31 जनवरी के बीच दुबारा परीक्षा होगी।
मामला यह है :
दरअसल डीएलएड प्रथम वर्ष प्रोन्नत, द्वितीय वर्ष नियमित, पूरक आदि के लिए परीक्षाएं चल रही है। कल यानी 15 जनवरी को दूसरी पारी में दोपहर 02 से पांच बजे तक पेपर होना था। सेंटर पर परीक्षार्थी पहुंच चुके थे। उन्हें अचानक बताया गया गया कि आज की परीक्षा स्थगित हो गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि कल यानी 16 जनवरी को भी परीक्षा नहीं होगी। आगे की परीक्षा कब होगी इसके बारे में नई सूचना जारी होगी।
ये है परीक्षा स्थगित करने का आदेश :