विधानसभा की पेपरलेस वर्किंग सीखी विधायकों ने, इस बार विधानसभा का रूप, कार्यप्रणाली बदली हुई होगी
RNE Network
वन नेशन वन एप्लिकेशन के तहत राजस्थान विधानसभा के आगामी बजट सत्र की कार्यवाही नये रूप में होगी। विधानसभा का रूप व कार्यप्रणाली पूरी तरह बदली होगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कई नवाचार किये हैं। इस बार विधायक भी हाईटेक रहेंगे।
सदन में सभी 200 विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से विधायक सदन में ऑनलाइन विधायी कार्यों का सम्पादन कर सकेंगे। इन आईपैड पर ऑनलाइन कार्य करने के लिए कल विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया।