Skip to main content

Bikaner : बदमाशों ने SBI का ATM उखाड़ा, खींचकर ले गए

  • Bikaner के Bajju की घटना
  • दो दिन पहले ATM में भरे थे 14 लाख
  • पुलिस कर रही बदमशों की तलाश

RNE Bajju-Bikaner.

बीकानेर में ATM लूट की ऐसी घटना सामने आई है जिसमें बदमाश पूरा एटीएम ही उखाड़कर ले गए। एटीएम में दो दिन पहले 14 लाख रुपए भरे गए थे। ऐसे में पुलिस जहां बदमाशों की तलाश में जुटी हैं वहीं बैंक प्रशासन यह हिसाब लगाने में जुटा है की एटीएम के साथ कितनी नगदी गई।

घटना बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में आरडी 860 गांव की है। यहां लगी SBI की एटीएम मशीन बुधवार देर रात बदमाश गाड़ी से बांधकर ले गए। सुबह टूटा हुआ देखा तब पता चला कि अंदर एटीएम नहीं है। माना जा रहा है कि लोहे की मजबूत चेन से एटीएम को बांधकर गाड़ी को स्टार्ट किया। तेज रफ्तार से खींचने पर एटीएम टूटकर गाड़ी के पीछे लटक गया। जिसे खींचते हुए बदमाश ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस का मानना है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई हो सकती है। मौके पर एफएसएल टीम पहुंच गई है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं, जिसके आधार पर पड़ताल हो रही है। नेशनल हाईवे और अन्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।