Lunkaransar : 80 लाख की रॉयल चैंलेज, मेकडॉल विस्की के साथ दो तस्कर हिरासत में
- पुलिस थाना लूणकरणसर, डीएसटी व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही
- जब्त अवैध शराब पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे तस्कर
RNE Bikaner.
बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1060 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपए हैं। रॉयल चैंलेज, मेकडॉल विस्की के साथ दो तस्कर हिरासत में लिए गए हैं।
लूणकरणसर थाना पुलिस, डीएसटी और साइबर सैल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूणकरणसर में भारतमाला हाईवे पर खड़े ट्रक से शराब बरामद की है।
दरअसल आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर व कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 16.01.2025 को कैलाश सान्दु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नरेन्द्र सिंह पूनियां वृताधिकारी लूणकरनसर के निकट सुपरविजन में गणेश कुमार पुनि थानाधिकारी लूणकरनसर व दीपक यादव प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
साईबर सैल को आ-सूचना व मूखबीर से ईतला मिली की लूणकरनसर में भारतमाला रोड के पास एक संदिग्ध ट्रक खडा है, जिस पर पुलिस थाना लूणकरनसर, डीएसटी व साईबर सैल के द्वारा मुताबिक ईतला के मौके पर पहुंचे, तो वहां एक संदिग्ध ट्रक खडा था, जिस पर डीएसटी, साईबर सैल व पुलिस थाना लूणकरनसर की टीमों के द्वारा उक्त ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में 1060 कार्टून अवैध अग्रेजी शराब (रॉयल चैंलेज, मेकडॉल विस्की) के भरे हुये थे तथा ट्रक के अन्दर दो व्यक्ति बैठे हुये थे। ट्रक के अन्दर बैठे दोनो व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम दिनेश कुमार(चालक) व लाधुराम(ट्रक मालिक) बताया । जिस पर उक्त दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। तस्करों से अवैध शराब(रॉयल चैंलेज, मेकडॉल विस्की) की तस्करी के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमः-
01.दिनेश कुमार पुत्र मुकनाराम उम्र 25 वर्ष निवासी रोहिला पश्चिम तहसील सेडवा जिला बाड़मेर।
02 लाधुराम पुत्र भाखरा राम जाति बिश्नोई उम्र 45 साल निवासी तेतरोल पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर।
कार्यवाही करने वाली टीम:
श्री गणेश कुमार पुनि, श्री सुरेश कुमार सउनि, श्री दीपक यादव सउनि, श्री दिलीपसिंह सउनि, श्री कानदान हैडकानि, श्री राजेन्द्र हैडकानि, श्री देवेन्द्र कानि, श्री करणपाल कानि, श्री सूर्यप्रकाश कानि, श्री विरेन्द्र कालेर कानि, श्री विद्याधर कानि।