Skip to main content

किसानों की फिर दिल्ली कूच की तैयारी, 21 को पैदल मार्च करेंगे, शम्भू बॉर्डर से 101 किसान करेंगे कूच

RNE Network

एमएसपी गारंटी कानून की मांग के समर्थन में 101 किसानों का एक जत्था 21 जनवरी को शम्भू बोर्डर से दिल्ली के लिए पैदल मार्च पर निकलेगा।

इससे पहले बीते 6, 8 और 14 दिसम्बर को भी किसान शम्भू बॉर्डर से दिल्ली की ओर पैदल मार्च की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हरियाणा में सुरक्षाकर्मी उन्हें रोक देते हैं।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि, हमने देखा है कि सरकार बातचीत को तैयार नहीं है। ऐसे में हम अपना आंदोलन तेज करेंगे। इस ऐलान से पहले 15 जनवरी से 111 किसानों के एक समूह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में अनशन शुरू कर चुके हैं। इन्होंने प्रतिज्ञा की है कि वे तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती।