Skip to main content

Jawahar Navoday Award : चंद्रपुर टॉप, राजस्थान से बाड़मेर क्षेत्रीय विजेता, मंत्री अर्जुनराम ने दिल्ली में दिये पुरस्कार

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने युवा संसद के विजेताओं को दिये पुरस्कार
  • Arjun Ram Meghwal distributed prizes of the 25th National Youth Parliament Competition, 2023-24 for Jawahar Navodaya Vidyalayas

RNE New Delhi.

जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 25वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 का पुरस्कार वितरण समारोह जीएमसी बालयोगी सभागार, संसद पुस्तकालय भवन, संसद भवन परिसर में आयोजित किया गया। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने समारोह की अध्यक्षता की तथा जवाहर नवोदय विद्यालयों की विजेता टीमों को प्रतियोगिता में उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए।

स्टूडेंट्स से बातचीत में ये बोले अर्जुनराम :

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने विद्यार्थियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया। विद्यार्थियों से संवाद के दौरान मंत्री ने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतंत्र की नैतिकता सीखनी चाहिए तथा अपनाना चाहिए। इस लोकतांत्रिक देश की सद्भावना और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए “जीवन प्रतिज्ञा” भी दिलाई।

संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव उमंग नरूला ने स्वागत भाषण देते हुए छात्रों से संसदीय कार्यवाही की प्रक्रियाओं और तौर-तरीकों को लोकप्रिय बनाने और उन्हें आत्मसात करने का आह्वान किया।

नवोदय विद्यालय समिति के संयुक्त आयुक्त ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता युवाओं को हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं से अवगत कराने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

युवा संसद प्रदर्शन :

इस अवसर पर, जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 25वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय, चंद्रपुर, महाराष्ट्र (पुणे क्षेत्र) के विद्यार्थियों ने “युवा संसद” का ऊर्जावान दोहराव प्रदर्शन किया, जिसकी उपस्थित जनसमूह ने भरपूर सराहना की।

क्या है युवा संसद प्रतियोगिता :

संसदीय कार्य मंत्रालय पिछले 28 वर्षों से जवाहर नवोदय विद्यालयों में युवा संसद प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता की योजना के तहत, 2023-24 के दौरान इस श्रृंखला की 25वीं प्रतियोगिता पूरे भारत में नवोदय विद्यालय समिति के 8 क्षेत्रों में फैले 80 विद्यालयों के बीच आयोजित की गई।

यह होता है युवा संसद में :

युवा संसद योजना देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों के युवा दिमागों को अपनी वाक्पटुता, आलोचनात्मक सोच और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आने का अवसर प्रदान करती है। इसके अलावा, यह योजना छात्रों को संसद के तौर-तरीकों और प्रक्रियाओं, चर्चा और बहस की तकनीकों से भी परिचित कराती है, और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व की गुणवत्ता और प्रभावी वक्तृत्व की कला और कौशल का विकास करती है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालयों के कुछ सबसे प्रतिभाशाली और सबसे मुखर छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व के मामलों पर जोशीली बहस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

चंद्रपुर को रनिंग शील्ड, ये सात क्षेत्रीय विजेता :

समारोह में, 25वीं प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, चंद्रपुर, महाराष्ट्र (पुणे क्षेत्र) को रनिंग शील्ड और ट्रॉफी प्रदान की गई। जेएनवी चंद्रपुर, महाराष्ट्र के अलावा, निम्नलिखित 7 क्षेत्रीय विजेता विद्यालयों को भी मंत्री द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुए:

क्र. सं. विद्यालयों के नाम क्षेत्र
1 जवाहर नवोदय विद्यालय, पटियाला चंडीगढ़
2 जवाहर नवोदय विद्यालय, कोझिकोड, केरल हैदराबाद
3 जवाहर नवोदय विद्यालय, जगतसिंहपुर, ओडिशा भोपाल
4 जवाहर नवोदय विद्यालय, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश लखनऊ
5 जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर, बिहार पटना
6 जवाहर नवोदय विद्यालय, ईस्ट खासी हिल्स-I, मेघालय शिलांग
7 जवाहर नवोदय विद्यालय, बाड़मेर, राजस्थान, जयपुर