Toll : बीकानेर में घर पर खड़ी गाड़ी का मध्यप्रदेश में कट गया टोल, सुनिए क्या मिला जवाब!
- बीकानेर घर खड़ी गाड़ी का एमपी में टोल कटने के बाद कंपनी ने यह दिया जवाब
- अधिवक्ता का आरोप, कंपनी फर्जी टोल काटकर पैसे जमा कर रही, जो क्लेम करे उसे 10 दिन बाद भुगतान कर रही ऐसे में रोटेशन का लाभ भी कमा रही
RNE Bikaner.
Toll में पोलपट्टी के किस्से यूं तो आए दिन सुनने को मिलते हैं लेकिन बीकानेर के एक अधिवक्ता के साथ जो हुआ उसे जानकार न केवल हैरानी होगी वरन उससे भी ज्यादा आश्चर्य उनको कंपनी की ओर से मिले जवाब को सुनकर होता है।
जानिये किसके साथ क्या हुआ :
हुआ यूं कि बीकानेर के शीतलागेट क्षेत्र में रहने वाले एडवोकेट हिसार मोहम्मद भियानी के फोन पर मैसेज आया कि बुधनी टोल नाके पर उनके गाड़ी क्रॉस करते वक्त 60 रुपए टोल कटा है। मैसेज देखकर एडवोकेट भियानी हैरान हो गए। वजह, उनकी गाड़ी घर पर खड़ी थी। कई दिनों से वे गाड़ी लेकर शहर से बाहर नहीं गए। बुधनी टोल नाका मध्यप्रदेश में है।
फोन किया तो सामने से उठाए सवाल, 10 दिन में लौटाएंगे पैसा :
एडवोकेट भियानी ने मैसेज के साथ आए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। सामने से कॉल रिसीव करने वाले ने उलटे जमकर सवालों की झड़ी लगा दी। मसलन, अभी आपकी गाड़ी कहां है? गाड़ी का नंबर क्या है? ऐसे में भियानी थोड़े भड़के और खुद को अधिवक्ता होना व मामले की रिपोर्ट मीडिया में देने की बात कही। इस पर 10 दिन में पैसा वापस अकाउंट में भेजने की बात सामने से कही गई।
एडवोकेट भियानी ने आशंका जताई कि इस तरह हर दिन हजारों लोगों का फर्जी टोल कट रहा है और करोड़ों रुपए कंपनी के खाते में जा रहा है। जो लोग इसके विरोध कर क्लेम कर रहे हैं उन्हें भी 08 से 10 दिन बाद पैसा रिफ़ंड कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी पैसे के रोटेशन का लाभ भी काम रही है।