आरजेडी में अब तेजस्वी ताकतवर, लालू के बराबर मिले अधिकार, तेजस्वी को अब सभी बड़े निर्णय लेने का अधिकार
RNE Network
राष्ट्रीय जनता दल ( आरजेडी ) में अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ताकतवर हो गए हैं। पार्टी ने उनको लालू के समान ही अधिकार देने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इसी साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं, उस दृष्टि से इस निर्णय को बड़ा राजनीतिक निर्णय माना जा रहा है। वैसे लालू यादव इन दिनों अस्वस्थ भी चल रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी प्रमुख लालू यादव के समान अधिकार दिए गए हैं। वे अब पार्टी के अहम निर्णय ले सकेंगे। इस वर्ष का विधानसभा चुनाव पार्टी तेजस्वी के नेतृत्त्व में लड़ेगी। गठबंधन, सीट समझौता आदि के अधिकार अब तेजस्वी के पास रहेंगे।