संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी राधामोहन जयपुर पहुंचे, संगठन के मसले पर लेंगे वैठक, सीएम से भी करेंगे मुलाकात
RNE Network
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह अग्रवाल अब से थोड़ी देर पहले जयपुर पहुंचे हैं। वे संगठन चुनाव को लेकर जयपुर प्रवास पर आए हैं। संगठन चुनाव को लेकर वे वरिष्ठ नेताओं की, चुनाव की कमेटी की बैठक भी लेंगे। अग्रवाल राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल से भी मुलाकात करेंगे।
एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि संगठन चुनाव को लेकर कुछ निर्णय होने हैं। चुनाव अधिकारियों ने तय मानदंडों के आधार पर अध्यक्ष के लिए हर जिले की सूचियां बनाई है। उसके आधार पर अध्यक्ष बनेंगे। संगठन की चुनाव प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर लेने की बात उन्होंने कही।
यात्रा का असर:
राधामोहन अग्रवाल की यात्रा का असर भी जल्दी ही देखने को मिल सकता है। रुके हुए मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां शीघ्र होने की संभावना बनी है। इसके अलावा जिलाध्यक्षों की सूचियां भी लगभग बनी हुई है तो उनकी घोषणा भी शीघ्र हो सकती है।