कल योगी कैबिनेट ने किया महाकुंभ में सामूहिक स्नान, सुधा मूर्ति ने की भोजन परोसने की सेवा
RNE Network
महाकुंभ में रोज बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। दूसरी तरफ सेवा करने वालों की भी तादात इतनी है कि किसी को न तो आवास की और न भोजन की तकलीफ उठानी पड़ रही है। अनेक राज्यों ने अपने मंडप बनाये हैं और अपने राज्यों से आये लोगों के लिए निःशुल्क व्यवस्था कर रहे हैं। चिकित्सा की सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।
योगी कैबिनेट का गंगा स्नान:
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट की कल प्रयागराज में बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट के साथ गंगा स्नान किया। यूपी सीएम योगी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।
सुधा मूर्ति ने दी महाकुंभ में सेवा:
इंफोसिस फाउंडेशन के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति इस्कॉन शिविर में महाप्रसाद परोसने में मदद करती नजर आई। सुधा मूर्ति ने कहा कि मुझे अपने नाना – नानी और दादा के नाम का तर्पण देना है। इसलिए मैंने 3 दिन का व्रत रखा है। महाकुंभ में 3 दिन स्नान करूंगी और पूर्वजों को तर्पण दूंगी।